दक्षिण कोरियाने TVS मोटर कंपनी को 1 लाख मास्क्स दानस्वरूप किये
Social Welfare Corporation Anguk Zen Center ने पहले प्राइवेट एक्सचेंज में हेल्थ मास्क्स दान दिये
चेन्नई, 16 सितंबर, 2020: Social Welfare Corporation Anguk Zen Center in South Korea, headed by the Venerable Abbot, SubulSunim, ने मानवता और दो राष्ट्रों के बीच एकजुटता का असाधारण परिचय देते हुए कोविड-19 महामारी से भारत की लड़ाई में सहयोग करने हेतु एक लाख हेल्थ मास्क्स दानस्वरूप दिये। K-Art International Exchange Association in Korea और InKo Centre in India द्वारा इसे समन्वित किया गया।
टीवीएस मोटर कंपनी की समाज सेवा शाखा, श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट के जरिए नि:शुल्क वितरण हेतु यह कंसाइनमेंट (अनुमानत: 150 मिलियन कोरियन वोन) आज Mr. Venu Srinivasan, Chairman, TVS Motor Company, और Managing Trustee, Srinivasan Services Trust; Chairman, InKo Centre and Goodwill Envoy for Culture and Diplomacy of the Republic of Korea को सौंपा गया।
Mr. Venu Srinivasan Chairman, TVS Motor Company & Managing Trustee, Srinivasan Services Trust ने कहा, ”मैं InKo Centre को 1 लाख मास्क्स दान देने के इस सहृदय कार्य हेतु Venerable Abbot, मेरे सम्मानित शिक्षक, SubulSunim को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा। हम ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में सही वक्त पर दिये गये इस अमूल्य दान का स्वागत करते हैं, जब मास्क्स पहनना, सफाई एवं स्वच्छता के नियमों का कठोरता से पालन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है। हम सुनिश्चित करेंगे कि टीवीएस मोटर कंपनी की समाज सेवा शाखा, श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट के जरिए देश भर के स्थानीय समुदायों के बीच इन्हें व्यापक रूप से बांटा जाये। बुसान से चेन्नई के लिए सद्भाव एवं सहायता की यह अनूठी नागरिक भावना दोनों राष्ट्रों के बीच के बहुमूल्य रिश्ते की प्रगाढ़ता को सही मायने में दर्शाती है।”
Mr Young-seup Kwon, Consul General of the Republic of Korea in Chennai, ने कहा, ”यह वैश्विक महामारी मानवता के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हम साथ मिलकर और मजबूती के साथ इस चुनौती का सामना कर सकते हैं। इस नागरिक समाज के स्तर पर यह सहयोग स्पष्ट रूप से दिखाता है कि सामान्य कोरियावासी और भारतवासी एक-दूसरे की कितनी परवाह करते हैं और हम एकजुटता के साथ इस चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं।”
BlueIndus Co. Ltd द्वारा तैयार किये गये ये उच्च गुणवत्तायुक्त मास्क्स, विशेष रूप से CEO JeongCheon-sik द्वारा भारत में बांटे जाने के लिए दिये गये। Mr. Yang Jae-saeng, CEO of Eunsan Shipping Air, Korea के सहयोग से ये मास्क्स भारत पहुंचाये गये।