दिल्ली सरकारने ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद
नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19,133 नए मामलों और 335 मरीजों की मौत हुई है। इतने ही समय में 20,028 मरीज ठीक हुए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। यह जानकारी आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी और आभार जताया।
इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे जिन कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, वे घर बैठे दिल्ली सरकार की वेबसाइट delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिनसे उन्हें घर बैठे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए उन्हें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट, वैध फोटो पहचान पत्र, आधार नंबर और डिटेल्स देना होगा।