दिल्ली-NCR में प्रदूषण से, नोएडा-गाजियाबाद में एयर क्वालिटी बेहद खराब
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. विशेषज्ञों एवं सरकारी एजेंसियों का कहना है कि दिवाली की रात दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है. सरकारी एजेंसियों और मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि हवाओं की दिशा उत्तर पश्चिम से बदलकर उत्तर-उत्तर पूर्व होने से प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई क्योंकि हवा की दिशा बदलने से दिल्ली में प्रदूषण में पराली जलने की हिस्सेदारी में उल्लेखनीय कमी आई.
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 पाया गया, यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पाया गया. इससे पहले गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 रहा. बुधवार और मंगलवार को यह क्रमश: 344 और 476 दर्ज रहा था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 4 नवंबर से 9 नवंबर तक दिल्ली में लगातार 6 दिनों तक प्रदूषण स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहा था.