Western Times News

Gujarati News

धोखा देकर बनाई ‘गंदी फिल्म’, बॉलीवुड का कड़वा सच: सोफ़िया हयात

नई दिल्ली : पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई की एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया, अब ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) की पूर्व प्रतियोगी सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा कि यहां बॉलीवुड में एंट्री के इच्छुक लोगों के लिए बेईमान लोगों द्वारा अश्लील फिल्मों की शूटिंग के लिए छल किया जाना असामान्य नहीं है. उन्होंने इस बातचीत में काफी विस्तार से अपना अनुभव सुनाया है.

इंटीमेट सीन के लिए बोला झूठ – सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा, ‘एक कास्टिंग एजेंट ने एक बार मुझसे कहा था कि एक अंतरंग दृष्य था और मुझे निर्देशक को दिखाना है कि मैं इसके लिए कितनी अच्छी तरह अभिनय कर सकती हूं. हयात ने याद किया, जिन्होंने ‘बिग बॉस 7′ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रवेश किया था.’

सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा ‘मुझे पता था कि यह एक चाल थी क्योंकि पेशेवर कभी भी किसी कलाकार को ऐसा दृष्य करने के लिए नहीं कहेंगे. मैंने अपने करियर में दो प्रेम दृष्य किए हैं, और हालांकि मैं इस तरह के दृष्यों के बारे में बाधित नहीं हूं, यह एक बंद सेट था और किसी ने मुझसे नहीं पूछा शूटिंग से पहले दृष्यों को करने के लिए.’

सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा कि बॉलीवुड में एंट्री पाने का ख्वाब देखने वाले लोगों को ऐसे प्रस्तावों से सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पोर्नोग्राफी ने लोगों को प्यार से दूर कर दिया और अदालतों द्वारा बलात्कार के समान व्यवहार किए जाने के पक्ष में बात की.

सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा, ‘यह लोगों को प्यार से दूर करता है और केवल वासना की अनुमति देता है. पोर्न बेचने वाला कोई भी व्यक्ति प्यार की ऊर्जा का दुश्मन है.’ उन्होंने कहा कि उनके कुछ पेशेवर काम स्क्रीन-रिकॉर्ड किए गए थे और उन ऐप्स पर अपलोड किए गए थे, जिनकी जांच कुंद्रा के साथ कथित संबंधों के लिए की जा रही है. हयात ने कहा, ‘पोर्नोग्राफी एक महिला के अधिकारों का उल्लंघन है और अदालतों को इसे बलात्कार की तरह मानना चाहिए.’

उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म उद्योग में कई व्यवसायियों ने युवा महिलाओं का फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि उनकी एकमात्र प्रेरणा पैसा है और उन्होंने महिलाओं के साथ जो किया वह बलात्कार के बराबर था.

 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.