नाबालिग बेटे ने नशेड़ी हिस्ट्रीशीटर पिता को कुल्हाड़ी से काट दिया
कोटा। इटावा थाना इलाके में नाबालिग बेटे ने गुरुवार रात घर में सो रहे नशेड़ी हिस्ट्रीशीटर पिता को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। थानाधिकारी बजरंग लाल ने बताया कि मृतक आबिद उर्फ पप्पया (45) हिस्ट्रीशीटर था। वह गैता रोड पर ढाबा चलाता था। परिवार में पत्नी व दो बेटे व एक बेटी है।
वो अक्सर घर में लड़ाई-झगड़ा करता था। इस कारण उसका नाबालिग बड़ा बेटा पहले घर छोड़कर चला गया था। वह वापस लौट आया था। हाल ही में उनके रिश्तेदार के यहां शादी का कार्यक्रम था। कार्ड बांटने व शादी में जाने की बात को लेकर आबिद की परिवार के सदस्यों से कहासुनी हुई थी।
गुरुवार की रात आबिद शराब पीकर घर आया। वो अपने कमरे में सो रहा था। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आबिद के नाबालिग बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। सुबह 5 बजे आबिद की पत्नी की आंख खुली, तो कमरे में शव देखा। चारों तरफ खून ही खून था।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। परिवार के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग बेटे ने अपने पिता की हत्या की बात कबूली।