पंजाब में सभी को मुफ्त में लगाया जाएगा कोरोना का टीका
कैप्टन अमरिंदर ने की घोषणा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 मई से 18-45 वर्ष वाले प्रदेश के सभी नागिरकों को कोराेना वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं को यह निर्देश भी दिए हैं कि कोरोना वैक्सीन को मुफ्त उपलब्ध करवाया जाए। यह जानकारी सीएमओ पंजाब ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
वहीं पंजाब सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया है, जिसपर अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के संबंध में 24×7 जानकारी मिलेगी। यह निर्णय पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया।