Western Times News

Gujarati News

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर

पश्चिम बंगाल​: दो दिन में तीन नेता ने ममता की पार्टी छोड़ी

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा (BJP) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह  शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गये हैं.

इस दौरे में अमित शाह के सामने ही तृणमूल कांग्रेस और वाम दल के कुछ बड़े चेहरे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. वहीं ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर हमला बोलते हुए उन्हें सड़ा हुआ तत्व करार दिया है.

पश्चिम बंगाल में अगले साल होने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है। गुरुवार को टीएमसी के बागी विधायक सुवेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने के बाद एक और वरिष्ठ नेता शीलभद्र दत्ता ने भी आज इस्तीफा सौंप दिया है।

सुवेंदु के साथ शीलभद्र के भी बीजेपी का दामन थामने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं पार्टी के मुस्लिम नेता कबीरुल इस्लाम ने शुक्रवार को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.