पश्चिम बंगाल में यास चक्रवात से निपटने में भारतीय सेना द्वारा सहायता
भारतीय सेना की पूर्वी कमान चक्रवात यास को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की अगुआई कर रही है, चक्रवात यास दिनांक 26 मई 2021 को तट से टकराने वाला है। सेना के कॉलम की तैनाती मांग पर आधारित है तथा पश्चिम बंगाल सरकार के साथ करीबी समन्वय में की गई है।
कुल सत्रह एकीकृत चक्रवात राहत कॉलम तैनात किए गए हैं, जिनमें संबद्ध उपकरणों और फुलाए जा सकने वाली नौकाओं के साथ विशेष कर्मी शामिल हैं। पुरुलिया, झारग्राम, बीरभूम, बर्धमान, पश्चिम मिदनापुर, हावड़ा, हुगली, नादिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में कॉलम तैनात किए गए हैं।
पश्चिम बंगाल में सेना के नौ चक्रवात राहत कॉलम भी कोलकाता में स्टैंडबाई पर रखे गए हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर इनकी पुनः तैनाती की जा सके।
यह दल स्थानीय ज़िला प्रशासन की आवश्यतानुसार बाढ़ में घिरे/फंसे लोगों को निकालने, चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने, तूफान के बाद सड़क मार्ग ख़ाली करने/पेड़ काटने तथा राहत सामग्री का वितरण करने जैसे राहत एवं बचाव कार्य करने की दृष्टि से सुसज्जित हैं।