Western Times News

Gujarati News

पश्चिम रेलवे करेगी सोमनाथ और जबलपुर के बीच दो विशेष यात्री ट्रेनों का परिचालन

अहमदाबाद, यात्रियों की सुविधा के लिए, पश्चिम रेलवे द्वारा सोमनाथ और जबलपुर के बीच दो विशेष यात्री ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 01463/64 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर, 2020 से सोमनाथ से चलेगी और ट्रेन नम्बर 01465/66 सोमनाथ – जबलपुर द्वि- साप्ताहिक स्पेशल 5 अक्टूबर, 2020 से सोमनाथ से चलेगी। ये ट्रेनें अगली सूचना तक जारी रहेंगी। उपर्युक्त विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है: –

ट्रेन नम्बर 01463 सोमनाथ – जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर, 2020 से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सोमनाथ से 09.30 बजे निकलकर अगले दिन 14.20 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी तरह ट्रेन नम्बर 01464 जबलपुर – सोमनाथ स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर, 2020 से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को जबलपुर से 11.40 बजे निकलकर अगले दिन 17.45 बजे सोमनाथ पहुँचेगी।यह ट्रेन अपने सफ़र के दौरान वेरावल,केशोद,जूनागढ़,जेतलसर,गोंडल
राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, छायापुरी,दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन,सुझालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, होशंगाबाद, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, करकबेल और श्रीधाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नम्बर 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन मदनमहल स्टेशन पर भी रुकेगी।इस ट्रेन में फ़र्स्ट एसी,एसी 2-टियर,एसी 3-टियर,स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोचेज़ शामिल रहेंगे।

ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ – जबलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को 09.30 बजे सोमनाथ से रवाना होगी और अगले दिन 17.20 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी तरह ट्रेन नम्बर 01466 जबलपुर – सोमनाथ द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर, 2020 से जबलपुर से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 10.00 बजे निकलकर अगले दिन 17.45 बजे सोमनाथ पहुँचेगी। यह ट्रेन वेरावल,केशोद,जूनागढ़,जेतलसर,गोंडल, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, छायापुरी,दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन,सुझालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बासोदा, मंडी बामोरा, बीना जंक्शन, खुरई, सागर, पथारिया, दमोह और कटनी मुरवारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में फ़र्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.