पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल की कुछ और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में संशोधन
पश्चिम रेलवे की विभिन्न त्योहार स्पेशल और अन्य विशेष ट्रेनों के ओरिजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग समय को 1 दिसम्बर, 2020 से ज़ीरो बेस्ड टाइम टेबल (ZBTT) के कार्यान्वयन की वजह से बदल दिया गया है। कई ठहरावों को वापस ले लिया गया है और नये हॉल्ट प्रदान किये गये हैं। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल की कुछ और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में 1, 2 एवं 3 दिसम्बर, 2020 से संशोधन किया गया है, जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है :-
1). दादर-भुज सुपरफास्ट विशेष (प्रतिदिन)
09115 विशेष ट्रेन 2 दिसम्बर, 2020 से दादर से 15.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.35 बजे भुज पहुँचेगी। इसी प्रकार, 09116 विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर, 2020 से भुज से 22.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.55 बजे दादर पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, सामाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर ठहरेगी।
2). पोरबंदर- दिल्ली विशेष (द्वि-साप्ताहिक)
09263 विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर, 2020 से पोरबंदर से 19.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 19.30 बजे दिल्ली पहुँचेगी। 09264 विशेष ट्रेन 3 दिसम्बर, 2020 से दिल्ली से 08.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.00 बजे पोरबंदर पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरमगाम, आम्बली रोड, महेसाणा और पालनपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
3). मुंबई सेंट्रल -ओखा सुपरफास्ट विशेष (प्रतिदिन)
02945 विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर, 2020 से मुंबई सेंट्रल से 21.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.55 बजे ओखा पहुँचेगी। इसी प्रकार, 02946 विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर, 2020 से ओखा से 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, खंबालिया और द्वारका स्टेशनों पर ठहरेगी।
4). बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट विशेष (साप्ताहिक)
09455 विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर, 2020 से बांद्रा टर्मिनस से 17.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.30 बजे भुज पहुँचेगी। इसी प्रकार, 09456 विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर, 2020 से भुज से 20.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, ध्रांगध्रा, सामाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर ठहरेगी।
5). गांधीधाम-पुरी विशेष (साप्ताहिक)
02973 विशेष ट्रेन 2 दिसम्बर, 2020 से गांधीधाम से 13.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08.05 बजे पुरी पहुँचेगी। इसी प्रकार, 02974 विशेष ट्रेन 5 दिसम्बर, 2020 से पुरी से 11.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.00 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के विरमगाम, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत और नंदुरबार स्टेशनों पर ठहरेगी।
6). अहमदाबाद- पुरी विशेष (सप्ताह में 4 दिन)
02844 विशेष ट्रेन 3 दिसम्बर, 2020 से अहमदाबाद से 19.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08.05 बजे पुरी पहुँचेगी। इसी प्रकार, 02843 विशेष ट्रेन 1 दिसम्बर, 2020 से पुरी से 17.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 06.35 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे के आणंद, वडोदरा, भरूच,सूरत और नंदुरबार स्टेशनों पर ठहरेगी।
यात्रीगण अपेक्षित विशेष ट्रेनों के हॉल्ट स्टेशनों पर निर्धारित आगमन/प्रस्थान समय की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं।