पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान
ट्रेनों तथा रेल परिसरों में शराब के तस्करों की गतिविधियों को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल द्वारा विशेष अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों तथा कहीं कहीं रेल क्षेत्रों में शराब तस्करों की अवैध गतिविधियों के सम्बंध में रिपोर्टें मिली थीं।
तदनुसार, पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल द्वारा शराब तस्करों को पकड़ने तथा उनकी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया। सितंबर, अक्टूबर तथा नवंबर, 2020 में 24 मामले पकड़े गए तथा 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन से 2 .41 लाख रुपये मूल्य की 3857.37 लीटर सामग्री ज़ब्त की गई।
अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु सभी छह मंडलों में विशेष टीमें गठित कर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं तथा अनुरक्षण दल द्वारा अवैध तस्करी करने वालो के विरुद्ध रेल गाड़ियों में विशेष निगरानी की जा रही है।