पांच दिनों में चौथी बार सस्ता हुआ सोना, 2000 रुपये कम हुई कीमत
नई दिल्ली : भारत में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर अक्तूबर में सोने का वायदा पांच दिनों में चौथी बार गिरा। आज यह 0.27 फीसदी नीचे 49,771 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.5 फीसदी गिरकर 59329 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
पिछले सत्र में, सोने की कीमतें 0.64 फीसदी यानी 300 रुपये बढ़ीं, जबकि चांदी 1.8 फीसदी यानी 1060 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी थी। भारत में इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है। इस सप्ताह सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।
वैश्विक बाजारों में सोना मजबूत डॉलर के चलते दबाव में रहा। इस सप्ताह हाजिर सोना 4 फीसदी से अधिक गिरा है। आज इसमें 0.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,864.47 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में, चांदी 1.1 फीसदी गिरकर 22.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, प्लैटिनम 0.3 फीसदी नीचे 846.72 डॉलर और पैलेडियम 2,226.44 डॉलर पर सपाट रहा। इस सप्ताह डॉलर इंडेक्स 1.5 फीसदी ऊपर रहा, जो अप्रैल की शुरुआत के बाद से सबसे अच्छा स्तर है। एक मजबूत डॉलर गोल्ड को अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए अधिक महंगा बनाता है।
कोटक सेक्योरिटीज ने कहा कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज में देरी हो रही है, अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की नियुक्ति पर राजनीतिक तकरार, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिश्रित आर्थिक डाटा, यूएस-चीन के तनाव और ब्रेक्सिट की अनिश्चितताओं से कीमतें प्रभावित हुई।