पुणे में ‘बाल-सुलभ’ पुलिस थाने की शुरुआत
पुणे, पुणे में सोमवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से तय दिशा-निर्देशों के मुताबिक ‘बाल-सुलभ’ थाने की शुरुआत की गई।
अधिकारियों ने कहा कि लश्कर थाने के परिसर में इसकी शुरुआत की गई और इसका उद्देश्य कानूनी विवादों में फंसे बच्चों और पीड़ित नाबालिगों के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है।
आईआईटी कानपुर के निदेशक डॉ अभय करांदिकर ने बाल-सुलभ थाने का उद्घाटन किया। साथ ही ट्वीट करके पुणे पुलिस को इस अनूठी पहल के लिए बधाई दी। (भाषा)