पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कोरोना से निधन, दो दिन पहले पत्नी – बेटी की हुई थी मौत
नोएडा : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंद्री नारायण सिंह सुमन (Narayan Singh Suman) का शुक्रवार को कोरोना वायरस से निधन हो गया. इससे पहले बुधवार रात उनकी बेटी और पत्नी का भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया था.
केंद्लीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 32 हजार 730 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2263 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 हो गई है और 1 लाख 86 हजार 920 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में लगातार गिरावट आई है और यह 83.92 प्रतिशत रह गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 24 लाख 28 हजार 616 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 14.93 फीसदी है.