पैरा एथलेटिक्स कोच गजेंदर कोरोना जांच में पॉजिटिव
![](https://westerntimesnews.in/wp-content/uploads/2020/11/corona-7-scaled.jpg)
Files Photo
नयी दिल्ली, पैरा एथलेटिक्स कोच गजेंदर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं और घर पर पृथकवास में हैं । भारतीय खेल प्राधिकरण ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।गजेंदर पैरा एथलीट सिमरन के कोच और पति हैं जो जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर अभ्यास कर रही है ।
साइ ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर अभ्यास कर रही पैरा एथलीट सिमरन के कोच और पति गजेंदर कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं ।’’सिमरन की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ उनके भीतर लक्षण नहीं पाये गए हैं और उनकी हालत स्थिर है।’’ दोनों घर पर पृथकवास में हैं ।