पोस्ट ऑफिस में खाता है तो डेबिट कार्ड मिलेगा
पोस्ट ऑफिस के खाताधारक भी ऑनलाइन शॉपिंग व अन्य जगहों पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. इस डेबिट कार्ड से यूजर इंडिया पोस्ट के ATM के साथ किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली. बदलते समय के साथ पोस्ट ऑफिस ने भी खुद को अपग्रेड किया है. यदि अब भी आप पोस्ट ऑफिस को लेकर वही पुरानी इमेज बनाकर बैठे है तो यह गलत है. आज पोस्ट ऑफिस भी अपने खाताधारकों को किसी बैंक की तरह ही डेबिट कार्ड ऑफर कर रहा है. इससे पोस्ट ऑफिस के खाताधारक भी ऑनलाइन शॉपिंग व अन्य जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकें. इस डेबिट कार्ड से यूजर इंडिया पोस्ट के ATM के साथ किसी भी बैंक के ATM से पैसे निकाल सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. हालांकि, एक सीमित संख्या के बाद ATM से पैसे निकालने पर ट्रांजैक्शन फीस लगती है.
पहले पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ईमेल या सीलबंद लिफाफे में 4 अंकों का पिन खाताधारक को भेजती था. अब पोस्ट ऑफिस भी डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ग्रीन पिन जेनरेट करने का विकल्प देता है. इस ग्रीन पिन की मदद से खाताधारक आसानी से अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड के लिए आप अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट खुलवाते वक्त आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस में जाकर बाद में भी ATM कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर भी ATM कार्ड बैंकिंग सर्विस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SMS से ऐसे जेनरेट करें ग्रीन पिन
ग्राहक अपने डेबिट कार्ड का ग्रीन पिन खुद SMS, इंटरनेट बैंकिंग या ATM पर जाकर जेनरेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इंडिया पोस्ट के कस्टमर केयर सर्विस को कॉल करके भी अपनी ग्रीन पिन जेनरेट कर सकते हैं या इसे चेंज कर सकते हैं. SMS से ग्रीन पिन जेनरेट करने के लिए आपको अपने रडिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इंडिया पोस्ट को मैसेज कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस ATM से जेनरेट करें पिन
• सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस ATM पर जाएं और ATM में अपना डेबिट कार्ड इंसर्ट करें.
• इसके बाद पिन जेनरेशन के विकल्प को चुनें और अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर एंटर करें.
• इसके बाद इसे कंफर्म करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करते इसे एक बार और कंफर्म करें.
• इसके बाद आपको मोबाइल पर ग्रीन पिन भेज दिया जाएगा। इसके बाद 2 दिनों के अंदर फिर पोस्ट ऑफिस ATM पर जाएं.
• इसके बाद Banking के विकल्प को चुनें और PIN Change के ऑप्शन पर क्लिक करें.
• इसके बाद आपको मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसे एंटर करके अपना 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन जेनरेट कर लें.
ऑनलाइन ऐसे जेनरेट करें डेबिट कार्ड पिन
• इंटरेनट के माध्यम से अपने इंटरनेट बैंकिंग को लॉगइन करें और मेन मेन्यू में दिए गए Card pin के ऑप्शन को चुनें.
• इसके बाद 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर और CVV एंटर करें और जेनरेट OTP के विकल्प को चुनें.
• आपको मोबाइल पर जो OTP आएगा उसे एंटर करें और क्रिएट न्यू पिन के विकल्प को चुनकर अपना पिन जेनरेट करें.