Western Times News

Gujarati News

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज दिखाने वाली सभी वेबसाइटों को बैन किया

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को अचानक फेसबुक ने कई पेजों पर बैन लगा दिया जिससे कई आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुई। फेसबुक ने ऐसे कई पेजों पर कुछ भी पोस्ट करने से बैन कर दिया जो लोगों को कोरोना वायरस, आग और चक्रवातों के बारे में आगाह करते थे। बता दें कि फेसबुक ने आम न्यूज वेबसाइट के साथ-साथ कई सरकारी पेजों और वेबसाइटों पर भी ये प्रतिबंध लगा दिया।

ऑस्ट्रेलिया में न्यूज दिखाने के लिए पैसा देने के कानून से खफा फेसबुक ने वहां सभी समाचार पेजों को उनकी खबरें पोस्ट पर बैन लगा दिया। फेसबुक के इस बैन में सामाचार वेबसाइट के साथ-साथ कुछ सरकारी विभाग और सरकारी साइट्स भी शामिल थीं।

पर्यावरण मंत्री सुसान ले ने पुष्टि की कि सरकार के मौसम विज्ञान विभाग को भी फेसबुक की ओर से अचानक लगाए गए बैन ने बुरी तरह प्रभावित किया है, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फेसबुक पेज की बजाय वेबसाइट पर आएं। यह तब हुआ जब ब्यूरो ने रात भर भारी वर्षा के बाद क्वींसलैंड राज्य के कुछ हिस्सों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया अग्निशमन विभाग के फेसबुक पेज को भी कुछ भी पोस्ट करने से रोक दिया गया। इसके अलावा कई विपक्षी नेता, कई राज्य विभाग भई इससे प्रभावित हुए। कम से कम तीन राज्य स्वास्थ्य विभाग, जो सैकड़ों हजारों ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कोरोनोवायरस महामारी पर नियमित अपडेट जारी करते हैं वो भी इससे प्रभानित हुए। राष्ट्रीय यौन हमला और घरेलू हिंसा सेवा, कुछ दान और यहां तक कि फेसबुक का अपना पेज भी ऑस्ट्रेलिया में उपयोगकर्ताओं के लिए ब्लैंक दिखाई दिया।

ऑस्ट्रेलिया में गूगल और फेसबुक समाचारों के लिए प्रकाशकों समाचार छापने के लिए भुगतान देना होगा, सरकार इसको लेकर कानून बनाने जा रही है, मंगलवार को कहा था कि प्रकाशकों को खबर के लिंक पर हर क्लिक के बजाय राशि का भुगतान करेंगे।

गूगल और फेसबुक ने इसको लेकर अपनी नाराजगी साफ जाहिर करते हुए धमकी दी है कि अगर यह कानून पारित किया जाता है तो गूगल अपनी सेवाएं देश में बंद कर देगा। साथ ही फेसबुक ने कहा था कि अगर उसे भुगतान के लिए मजबूर किया जाता है तो ऑस्ट्रलियाई प्रकाशकों को खबरें शेयर करने से रोक दिया जाएगा और फेसबुक ने अब ये कर भी दिखाया।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.