फोर्ड मोटर महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ जॉइंट वेंचर से अलग हुई
मुंबई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक हिस्सा है, और फोर्ड मोटर कंपनी ने सौर्हाद्रपूर्ण तरीके से यह तय किया है कि वो अपनी कंपनियों का पूर्वघोषित ऑटोमोटिव संयुक्त उद्यम शुरू नहीं करेंगे। अक्टूबर 2019 में दोनों कंपनियों के बीच हुए निश्चायक समझौते की तिथि, 31 दिसंबर के ‘लॉन्गस्टॉप’ या समाप्त होने जाने के बाद, यह कदम उठाया गया है। Mahindra & Ford End Discussions of Automotive Joint Venture
कंपनियों के अनुसार, समझौते की पहली बार घोषणा होने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं व्यावसायिक स्थितियों में मूलभूत परिवर्तन – जिसका आंशिक कारण वैश्विक महामारी रही – के चलते ऐसा किया गया। उन परिवर्तनों ने फोर्ड और महिंद्रा द्वारा उनकी अपनी-अपनी पूंजी आवंटन प्राथमिकताओं के पुनराकलन के निर्णयों को अलग-अलग प्रभावित किया।
महिंद्रा ने बताया कि इस निर्णय का इनके प्रोडक्ट प्लान पर कोई असर नहीं होगा। मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ, इसके प्रमुख एवं वास्तविक एसयूवी डीएनए व प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म्स पर इसकी पोजिशनिंग अच्छी है। इसके अलावा, महिंद्रा, इलेक्ट्रिक एसयूवी में अपनी अग्रणी स्थिति कायम करने हेतु तेजी से प्रयास कर रहा है।