Western Times News

Gujarati News

बांद्रा टर्मिनस, गांधीधाम, हापा और जामनगर से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा तक चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय

पश्चिम रेलवे द्वारा कटरा स्टेशन के लिए चार जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालनयात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस, गांधीधाम, हापा और जामनगर से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा तक चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन विशेष ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

 1). गाड़ी संख्या 04671/04672 बांद्रा टर्मिनस – श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में चार दिन)
ट्रेन संख्या 04671 बांद्रा टर्मिनस – श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार, सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.40 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 जनवरी, 2021 से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नम्बर 04672 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को 09.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन 30 दिसंबर, 2020 से चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वड़ोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, मेघनगर, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, फगवाड़ा जंक्शन, जालंधर कैंट।, पठानकोट कैंट।, कठुआ, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 04671 हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04672 सब्ज़ी मंडी स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

 2) ट्रेन नंबर 04675/04676 गांधीधाम – श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 04675 गांधीधाम – श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल गांधीधाम से प्रत्येक शनिवार को 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.40 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 जनवरी, 2021 से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04676 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा – गांधीधाम एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से 09.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 31 दिसंबर, 2020 से चलेगी।

यह ट्रेन सामाखियाली जंक्शन, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नडियाड जंक्शन, आनंद जंक्शन, छायापुरी (वडोदरा), गोधरा जंक्शन, दाहोद, मेघनगर, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, विक्रमगढ़ आलोट, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 04675 हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04676 सब्ज़ी मंडी स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

 3) ट्रेन नंबर 04677/04678 हापा – श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 04677 हापा – श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल हर मंगलवार को हापा से 08.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.40 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 जनवरी, 2021 से चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 04678 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा – हापा एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक सोमवार को श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से 09.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 जनवरी, 2021 से चलेगी।

यह ट्रेन राजकोट जंक्शन, वांकानेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नडियाड जंक्शन, आणंद जंक्शन, छायापुरी (वडोदरा), गोधरा जंक्शन, दाहोद, मेघनगर, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा जंक्शन, सवाईमाधोपुर, मथुरा जंक्शन, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, कठुआ, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 04677 हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04678 सब्ज़ी मंडी स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

 4) गाड़ी संख्या 04679/04680 जामनगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (साप्ताहिक)
ट्रेन संख्या 04679 जामनगर – श्री माता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल प्रत्येक बुधवार को जामनगर से 08.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.40 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 जनवरी, 2021 से चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 04680 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा – जामनगर एक्सप्रेस स्पेशल श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से प्रत्येक रविवार को 09.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.45 बजे जामनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 जनवरी, 2021 से चलेगी।

यह ट्रेन हापा, राजकोट जंक्शन, वांकानेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन, नडियाड जंक्शन, आनंद जंक्शन, छायापुरी (वडोदरा), गोधरा जंक्शन, दाहोद, मेघनगर, रतलाम जंक्शन, नागदा, जंक्शन, विक्रमगढ़ आलोट, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 04679 हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर रुकेगी, जबकि ट्रेन नंबर 04680 सबजी मंडी स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नं 04671 और 04675 की बुकिंग 24 दिसम्बर, 2020 से और ट्रेन नं. 04677 और 04679 की बुकिंग 25 दिसम्बर, 2020 से नामांकित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। सम्बंधित विशेष ट्रेनों के हाॅल्ट के बारे में विस्तृत समय जानने के लिए, यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन सकते हैं।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.