Western Times News

Gujarati News

भारी बारिश के चलते BMC ने किया छुट्टी का ऐलान

मुंबई में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) फिर आफत बन गई है. मुंबई में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. हालात ये हैं कि कई इलाकों में भारी जलजमाव (waterlogging) हो गया है.

मुंबई : मुंबई के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है. देर रात हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जबरदस्त जलजमाव हुआ है. लोअर परेल, किंग सर्किल, लोखंडवाला, अंधेरी में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हुई दिखी. बारिश को देखते हुए बीएमसी ने छुट्टी का ऐलान किया है.

अंधेरी सब-वे भी जलमग्न हो गया था, लिहाजा उसे बंद कर दिया गया. इसके साथ ही सेंट्रल लाइन और हार्बर लाइन पर आवाजाही ठप है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि मुम्बई और इसके आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बीएमसी की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है.

लोखंडवाला, वीरा देसाई रोड, अंधेरी, परेल समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कई जगहों पर गाड़ियां बारिश के पानी में फंसी हैं.

मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक पर कई फीट तक पानी भर गया. भारी बारिश के कारण सड़के करीब 3 फीट तक लबालब पानी से भर गईं है. इस बीच मुंबई पुलिस ने रास्तों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

मुंबई पुलिस ने ट्वीट करके जलभराव वाले रास्तों की जानकारी देने के साथ उन रास्तों से ना आने-जाने की सलाह दी है जहां स्थिति ज्यादा गंभीर है.

भारी बारिश के चलते मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन  पर पानी भर गया. ट्रैक पर पानी भरने की वजह से यात्रियों को काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. मूसलाधार बारिश से भारी जलभराव की स्थिति के बीच यात्री सायन रेलवे स्टेशन पर फंस गए.

बारिश से स्थिति ऐसी बिगड़ी कि प्लेटफार्म तक पानी भर गया. जिससे लोगों का काफी परेशानी सामना करना पड़ा.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.