Western Times News

Gujarati News

बिस्कुट, ब्रेड और बन बनानेवाली बेक्टर्स फूड का IPO 15 दिसंबर को खुलेगा

कोरोना की स्थिति में सुधार के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में IPO का बड़ा सिलसिला शुरू हो चुका है. पिछले दिनों आए बर्गर किंग IPO को शानदार समर्थन के बाद अब Mrs बेक्टर्स फूड स्पेशलिटी ने अपने पब्लिक ऑफर की घोषणा कर दी है. रिटेल निवेशकों के लिए यह पब्लिक इशू मंगलवार 15 दिसंबर को खुलकर गुरुवार 17 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा. फूड सेक्टर से ही संबंधित बर्गर किंग के IPO को 156 गुणा सब्सक्राइब किया गया था.  Mrs बेक्टर्स फूड स्पेशलिटी बिस्कुट, ब्रेड और बन (buns) बनाती और बेचती है.

कंपनी का ब्रांड क्रेमिका (Cremica) प्रीमियम एवं मिड-प्रीमियम बिस्कुट की केटेगरी में उत्तर भारत के राज्यों में प्रसिद्ध हैं. कंपनी का दूसरा ब्रांड इंग्लिश ओवन (English Oven) मेट्रो सिटीज में प्रीमियम बेकरी प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा व्यापार करने वालों नामों में हैं. इसके अलावा कंपनी भारत में क्विक सर्विस रेस्टुरेंट (QSR) चेनों के लिए सबसे बड़ी बन (bun) सप्लायर कंपनी भी हैं. इन QSR में बर्गर किंग, मैक’डॉनल्ड्स (McDonald), KFC और पिज्जा हट जैसे बड़े नाम शामिल हैं. कंपनी फ्रोजेन डफ (dough) सेगमेंट में भी हैं जहां इसकी प्रतिद्वंदी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा हिस्सा रखने वाली बेकर्स सर्कल हैं. वर्तमान में भारत में कंपनी के 6 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.