बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए मुंबई से चलेगी स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) और छपरा (बिहार) के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का संचालन 15 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से तथा 17 मई को छपरा से किया जायेगा.
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संचालित होगी. इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के मानकों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक 01365/01366 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 एवं 17 मई को किया जायेगा.
01365 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-छपरा समर स्पेशल ट्रेन 15 मई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 12.30 बजे प्रस्थान कर दादर से 12.45 बजे, कल्याण से 13.28 बजे, नासिक रोड से 16.00 बजे, मनमाड से 17.03 बजे, भुसावल से 19.35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, जबलपुर से 04.50 बजे, सतना से 08.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 11.45 बजे, वाराणसी से 16.40 बजे, जौनपुर से 18.25 बजे, औंड़िहार से 19.40 बजे तथा बलिया से 22.15 बजे छूटकर तीसरे दिन छपरा 00.30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 01366 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) समर स्पेशल ट्रेन 17 मई को छपरा से 19.40 बजे प्रस्थान कर बलिया से 20.55 बजे, औंड़िहार से 22.50 बजे, दूसरे दिन जौनपुर से 01.25 बजे, वाराणसी से 02.15 बजे, प्रयागराज छिवकी से 06.15 बजे, सतना से 09.35 बजे, जबलपुर से 12.25 बजे, इटारसी से 16.05 बजे, भुसावल से 21.30 बजे, मनमाड से 23.20 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 00.13 बजे, कल्याण से 03.10 बजे तथा दादर से 03.50 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 04.10 बजे पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.