Western Times News

Gujarati News

भारत और इजरायल के बीच स्‍वास्‍थ्‍य और दवा के क्षेत्र में सहयोग करने के बारे में समझौता

tablet medicines

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रि‍मंडल ने भारत और इजरायल के बीच स्‍वास्‍थ्‍य एवं दवा के क्षेत्र में सहयोग करने के बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर करने की मंजूरी दी।

इस समझौता ज्ञापन में सहयोग के निम्‍नलिखित क्षेत्रों को शामिल किया गया है:

डॉक्‍टरों और अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य पेशेवरों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण;

मानव संसाधन विकास और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुविधाएं स्‍थापित करने में सहायता;
फार्मास्‍युटिकल, चिकित्‍सा उपकरणों और सौंदर्य प्रसाधनों के विनियमन के संबंध में सूचना का आदान-प्रदान;

जलवायु संबंधी खतरे के समक्ष नागरिकों के स्वास्थ्य की नाजुकता का आकलन और नियंत्रण एवं अनुकूलन के उद्देश्य से जन-स्वास्थ्य संबंधी कार्रवाइयों के बारे में विशेषज्ञता को साझा करना;

जलवायु सहनीय अवसंरचना के साथ-साथ ‘ग्रीन हेल्‍थकेयर’ (विषम जलवायु के अनुरूप अस्‍पताल) के विकास के लिए सहायता उपलब्‍ध कराने हेतु विशेषज्ञता को साझा करना;

विभिन्‍न प्रासंगिक क्षेत्रों में आपसी अनुसंधान को बढ़ावा देना; सहयोग का अन्‍य कोई क्षेत्र जिसका परस्‍पर निर्धारण किया जाए।

प्रत्‍येक पक्ष दूसरे पक्ष के संबद्ध निकायों द्वारा सहयोग के मुद्दों पर आयोजित किए जाने वाले गोलमेज, सेमिनारों, संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और सम्‍मेलनों में अपने देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी को प्रोत्‍साहन देगा।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.