Western Times News

Gujarati News

भारत के कुल टीकाकरण कवरेज ने 10 करोड़ टीकों की बड़ी उपलब्धि हासिल की

भारत लगातार सर्वाधिक औसत दैनिक टीके लगा रहा है-पिछले 24 घंटों में दिए गए 35 लाख से अधिक टीके लगाए गए

देश में लगाए गए कोविड-19 टीकों की कुल संख्‍या आज 10 करोड़ से अधिक हो गई।

आज सुबह 7 बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, 15,17,963 सत्रों के जरिए कुल मिलाकर, 10,15,95,147 टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 90,04,063 एचसीडब्‍ल्‍यू शामिल हैं जिन्‍होंने पहली खुराक ली है और 55,08,289 एचसीडब्‍ल्‍यू हैं जिन्‍होंने दूसरी खुराक ली है।

99,53,615 एफएलडब्‍ल्यू ने पहली खुराक ली जबकि 47,59,209 एफएलडब्‍ल्‍यू ने दूसरी खुराक ली। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3,96,51,630 लाभार्थियों ने पहली खुराक ली तथा 18,00,206 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक ली। 45 से 60 वर्ष की आयु के 3,02,76,635 लाभार्थियों ने पहली खुराक तथा 6,41,482 लाभार्थियों ने दूसरी खुराक ली है।

 

एचसीडब्‍ल्‍यू एफएलडब्‍ल्‍यू 45 से 60 वर्ष का आयु समूह   60  वर्ष से अधिक

 

कुल

पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
90,04,063 55,08,289 99,53,615 47,59,209 3,02,76,653 6,41,482 3,96,51,630 18,00,206 10,15,95,147

 

देश में अब तक लगाए गए कुल टीकों के 60.27 प्रतिशत में 8 राज्‍यों की भागीदारी है।

पिछले 24 घंटों में 35 लाख से अधिक टीके लगाए गए।

 

टीकाकरण अभियान के 85वें दिन (10 अप्रैल, 2021) 35,19,987 टीके लगाए गए। इनमें से 31,22,109 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए 42,553 सत्रों में टीके लगाए गए जबकि 3,97,878 लाभार्थियों ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्‍त की।

दिनांक: 10 अप्रैल,2021
एचसीडब्‍ल्‍यू एफएलडब्‍ल्‍यू 45 से 60 वर्ष का आयु समूह   60  वर्ष से अधिक

 

कुल उपलब्धि

पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक पहली खुराक दूसरी खुराक
15,690 28,468 86,285 1,00,174 20,21,609 59,418 9,98,525 2,09,818 31,22,109 3,97,878

 

वैश्विक रूप से दी गई टीकों की दैनिक खुराकों की संख्‍या के लिहाज से, भारत औसतन प्रतिदिन दी जा रही 38,34,574 खुराकों के साथ शीर्ष स्‍थान पर बना हुआ है।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.