भारत देशी-विदेशी सभी वैक्सीन उत्पादकों से बात कर रहा: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव
भारत ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वैक्सीन के लिए देशी-विदेशी सभी वैक्सीन उत्पादक कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है। यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि एक दिन पहले ही अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन दवा कंपनी बायोएनटेक ने कहा था कि उसकी कोरोना वैक्सीन 90 फीसद कारगर पाई गई है।
यह पूछे जाने पर क्या भारत कोरोना वैक्सीन के लिए फाइजर के साथ करार पर विचार कर रहा है और क्या उसके पास इसके लिए जरूरी कोल्ड चेन की व्यवस्था है, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘कोरोना के लिए वैक्सीन प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह देश और विदेश के सभी वैक्सीन उत्पादकों के साथ बातचीत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तरह की बातचीत होती है तो सिर्फ वैक्सीन के विकास को लेकर ही वार्ता नहीं होती, बल्कि उसे मिली मंजूरी, उसके लिए जरूरी लॉजिस्टिक और भंडारण की सुविधाओं और खुराक जैसे सभी मुद्दों पर चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि हालात लगातार बदल रहे हैं। जब कोई वैक्सीन अंतिम रूप से तैयार हो जाएगी और उसे आवश्यक नियामक मंजूरी मिल जाएगी, तो उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।