Western Times News

Gujarati News

भारत बंद का समर्थन बिहार के कई प्रमुख राजनीतिक दलों ने किया

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farmers Bill) के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. भारत बंद (Bharat Bandh) का समर्थन बिहार के कई प्रमुख राजनीतिक दलों ने किया है. इसे लेकर बिहार में विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन, सड़क जाम (Road Jam) आदि होना शुरू हो गया है.

बिहार महागठबंधन में राजद के कार्यकर्ता (RJD workers) सुबह -सवेरे ही भारत बंद को सफल करने के लिए सड़क पर उतर गए हैं. बंद कहीं जोर पकड़ रहा है तो कहीं अभी भी इसपर ठंड का असर है. पटना-गया मार्ग (Patna-Gaya) पर जहानाबाद(Jehanabad) सहित कई स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर रखा है. रोड पर टायर जला दिए गए हैं.

बिहार में अब बंद का असर गहराता दिख रहा है. उत्तर से दक्षिण बिहार तक जगह-जगह भारत बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. हर शहर के प्रमुख चौराहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर में भी बंद समर्थक सड़कों पर निकलने लगे हैं.
 


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.