भारत-ब्रिटेन के लिए सात दिनों तक एयर इंडिया की तमाम उड़ानें रद
कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए एयर इंडिया (Air India) ने सात दिनों के लिए ब्रिटेन से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को रद कर दिया है। 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगाए गए इस प्रतिबंध पर एयर इंडिया ने इस दौरान यात्रा करने वाले पैसेंजरों से बताया, ‘ब्रिटेन द्वारा लागू किए गए हालिया प्रतिबंधों के बाद 24 से 30 अप्रैल के बीच निर्धारित उड़ानों को रद किया गया है।
इन उड़ानों के संबंध में रिफंड, रिशेड्यूलिंग समेत तमाम जानकारियां बाद में दी जाएगी। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी साझा की और रद किए गए उड़ानों के विवरण भी दिए हैं। विमानन सेवा एयर इंडिया ने यह भी कहा कि 24 से 30 अप्रैल के बीच दिल्ली और मुंबई से ब्रिटेन के लिए सप्ताह में एक उड़ान के संचालन की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी एयर इंडिया की वेबसाइट पर भी दे दी जाएगी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को बताया कि वहां भारत से आए कोरोना वायरस वैरिएंट के 103 मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में ब्रिटिश हाई कमीशन ने कहा कि यह कदम संक्रमण से बचाव के लिए उठाया गया है।