भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए जा रहे सख्त कदमों का असर दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिली है, साथ ही मौत का आंकड़ा भी काफी नीचे आ गया है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सिर्फ 46,791 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, कल यानि 19 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 9,61,16,771 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,32,795 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। नए मामले कम हो रहे हैं और ठीक होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं। इनके बीच का दायरा भी बढ़ रहा है।
सोमवार को नए मामलों से करीब 27 हजार अधिक मरीज ठीक हुए। 83 दिन बाद देश में एक दिन में 50 हजार से कम नए केस मिले हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या भी छह सौ से कम रही है। तीन महीने बाद रविवार को एक दिन में सबसे कम 574 मरीजों की मौत हुई थी। पीटीआइ की तरफ से रात नौ बजे जारी टैली के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 47,566 नए मामले सामने हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 75.91 लाख हो गया है।
इस दौरान 74,414 मरीज ठीक हुए हैं और 569 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना को मात दे चुके लोगों की संख्या 67.26 लाख हो गई है, जबकि 1.15 लाख लोगों की इस महामारी से जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 7.50 लाख रह गए हैं। 569 मौतों में सबसे अधिक महाराष्ट्र में 125, कर्नाटक में 64, बंगाल में 63, तमिलनाडु में 49, दिल्ली में 31 और केरल में 21 मौतें शामिल हैं।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित 75.50 लाख हैं। जिनमें से 66.63 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और 1.14 लाख लोगों की जान जा चुकी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.26 फीसद और मृत्युदर घटकर 1.52 प्रतिशत पर आ गई है।
संक्रमण की दर भी आठ फीसद से नीचे 7.94 प्रतिशत पर आ गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में रविवार को नमूनों की जांच में कमी आई। 8,59,786 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर 18 अक्टूबर तक कुल 9.50 करोड़ सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके थे। जांच बढ़ाने के लिए रॉककेफलर फाउंडेशन ने सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलेक्यूलर प्लेटफॉर्म्स और गैर सरकारी संगठन पाथ को 40 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।