भारत में महामारी से निपटने के लिए गूगल ने की रिलीफ फंड की घोषणा
![](https://westerntimesnews.in/wp-content/uploads/2020/12/google-1024x410.gif)
भारत में कोरोना की दूसरी लहर से देश लगातार जूझ रहा है। देश में कोरोना के केस में आए अचानक तेजी ने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। ऑक्सीजन, दवाइयों और बेड के लिए लोग मारामारी कर रहे हैं।
ऐसे में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कोरोना के चलते भारत के हालात को देखते हुए 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की घोषणा की है। पिचाई ने एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कंपनी भारत को गंभीर स्थिति से निकालने के प्रयासों के बारे में विस्तार से बता रही है। कंपनी के प्रमुख और वीपी संजय गुप्ता के हस्ताक्षर वाले ब्लॉग पोस्ट में कहा कि 135 करोड़ रुपये के फंडिंग में Google.org से दो ग्रेन शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 20 करोड़ रुपये है।