मकर संक्रांति पर नारायण सेवा संस्थान ने जरूरतमंद परिवारों में बांटे निशुल्क राशन किट
अहमदाबाद, गुरुवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नारायण सेवा संस्थान ने कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे अनाथ, गरीब, वृद्धों और वंचित 20 परिवारों में निशुल्क राशन किट बांटी है।
इस अवसर पर 6 राज्यों में जरुरतमंदों की सेवा के लिए राशन किट वितरण का केंपेन चलाया जा रहा है । जयपुर समेत भोपाल, हरिद्वार, पटना, वृंदावन और अहमदाबाद में आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नए साल और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर, कोरोना की बंदिशों को देखते हुए जरुरतमंदों में खुशी बांटने के लिए निशुल्क राशन किट वितरण केपेंन का आयोजन किया गया है। मकर संक्रांति के दिन एनजीओ ने आगे बढ़कर 206 परिवारों की सहायता में निशुल्क में राशन किट का वितरण किया गया।
154120 निशुल्क भोजन राशन किट, 77005 मॉस्क वितरण और कृत्रिम अंगों के वितरण शिविर लगाए गए है। पिछले दो महीनों में, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1879 से अधिक परिवारों में मुफ्त मासिक राशन वितरित किया जा रहा है।