महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन: केंद्र सरकार
देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन से लाखों गरीब लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं। रोज कमा कर खाने वाले मजदूर इसीलिए एक बार फिर से अपने गांव लौट रहे हैं। ऐसे में केंद्र की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है।
नरेंद्र मोदी की सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि देश के 80 करोड़ लोगों को दो महीने मुफ्त में राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून महीने में लाभार्थियों को 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाएगा। इस काम के लिए भारत सरकार कुल 26 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।
पिछले साल कोरोना महामारी को फैसने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी। लॉकडाउन में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हो गईं थीं और प्रवासी श्रमिक अपने गृह नगर को लौट रहे थे। उन्हें भोजन के लिए परेशानी न हो, इसी उदेश्य से केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी।
भारत सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। पिछले साल भी देश की जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन मुहैया करवाया गया था।