महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, बोर्ड परीक्षाएं स्थगित हो सकती हैं
देश भर में कोविड-19 मामलों में अचानक आए उछाल के बीच, महाराष्ट्र शिक्षा विभाग आगामी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने पर विचार कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रस्ताव देंगे जिसमें इसे स्थगित करने की बात रखी जाएगी। राज्य में बढ़ते केसेज को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। हालांकि महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि इस बात पर मुहर लगने में हफ्ता भर का समय लग जाएगा।
गायकवाड़ खुद मास्टर डिग्री होल्डर और साथ ही एक योग्य शिक्षक हैं। उन्होंने तीन योजनाओं को साझा किया है जिस पर विभाग द्वारा चर्चा किया जा रहा है। जिसमें प्लान ए- के अनुसार होम सेंटर, अतिरिक्त समय और सेकेंड अटेम्पट के लिए दिशानिर्देश का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा प्लान बी और सी पर, सीबीएसई की गाईडलाइन जारी होने के बाद फैसला किया जाएगा।
स्कूल हेडमास्टर्स के चैरिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष जफर खान सरकार एक महीने के लिए परीक्षाएं स्थगित करने का आग्रह किया हैं। और हालात के मुताबिक परीक्षा का आयोजन और दूसरे अटेम्पट की सुविधा की भी बात कही है।
मंगलवार को गायकवाड़ स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और शुक्रवार तक औपचारिक घोषणा करने की उम्मीद है।