यू ग्रो कैपिटल ने वित्त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही में 17.2 करोड़ रु. का शुद्ध मुनाफा दर्ज कराया; 191 करोड़ रु. की पूंजी जुटायी
वित्त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही के महत्वपूर्ण बिंदु:
लोन पोर्टफोलियो
• मौजूदा कोविड-19 महामारी के चलते बाधित व्यावसायिक गतिविधियों के बावजूद, कंपनी ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 1,697 करोड़ रु. का वितरण किया
• कंपनी की मासिक वितरण दर कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच गयी है, सितंबर 2020 में 116 करोड़ रु. वितरित हुआ
• 30 सितंबर, 2020 की समाप्ति पर, कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति 7,734 लाइव लोन्स पर 978 करोड़ रु. रही। लोन बुक 67 प्रतिशत प्रत्याभूत है और सबसे बड़ा क्षेत्रगत एवं भौगोलिक संकेंद्रण दोनों 21 प्रतिशत रही
• माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सितंबर 2020 के वितरण को लिये बिना, पोर्टफोलियो जीएनपीए और एनएनपीए क्रमश: 1.9 प्रतिशत और 1.2 प्रतिशत रहा।
देयता और तरलता स्थिति
• कंपनी की उधारी पुस्तिका में सरकारी बैंकों, प्राइवेट बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों सहित 16 सक्रिय ऋणदाता हैं
• कंपनी ने 10.6 प्रतिशत के ऑन-बुक ब्लेंडेड रेट पर कुल 578 करोड़ रु. की कुल स्वीकृत देयता के साथ दूसरी तिमाही में 191 करोड़ रु. वृद्धिशील देयता जुटायी है और वित्त वर्ष’21 में ऋण लागत काफी घटकर 10.6 प्रतिशत हो गयी है
• कंपनी ने अपनी लिक्विडिटी प्रोफाइल को मजबूत बनाये रखा है और इसके पास लगभग 300 करोड़ रु. नकद व समतुल्य हैं, और 180 करोड़ रु. न निकाली गयी ऋण स्वीकृतियां हैं
• कंपनी ने 85.8 प्रतिशत का सीआरएआर बनाये रखा है, जो इंडस्ट्री मानकों से काफी ऊपर है
वित्तीय प्रदर्शन
• कंपनी ने ऋण हानि हेतु प्रावधान के लिए बचाऊ एप्रोच अपनाया है और इसके पास कुल 11.8 करोड़ रु. का प्रावधान है जिसमें 3.8 करोड़ रु. विशेष रूप से कोविड-19 के लिए है
• वित्त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही में, कंपनी की कुल आय बढ़कर 34.8 करोड़ रु. हो गयी, जो वित्त वर्ष’21 की पहली तिमाही के 30.8 करोड़ रु. के मुकाबले तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 13 प्रतिशत अधिक है, जबकि वित्त वर्ष’20 की दूसरी तिमाही में यह 21.7 करोड़ रु. थी
• कंपनी ने वित्त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही में 17.2 करोड़ रु. का कर-पश्चात मुनाफा दर्ज कराया, जबकि वित्त वर्ष’20 की दूसरी तिमाही में 3.3 करोड़ रु. की हानि हुई थी
• 30 सितंबर, 2020 को कंपनी का नेटवर्थ 944 करोड़ रु. रहा
परिचालन मानक
• अब जीआरओ के पार्टनर नेटवर्क में 518 पार्टनर्स हैं, जो वित्त वर्ष’21 की पहली तिमाही की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक हैं
• कंपनी ने 24 इकोसिस्टम पार्टनर्स और 32 कॉर्पोरेट पार्टनर्स को जोड़ा है
• कंपनी की नौ शाखाओं में अब कुल 194 कर्मचारी हैं: मुंबई (मुख्यालय), दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर और पुणे
माइक्रोएंटरप्राइजेज हेतु विस्तार
• कंपनी द्वारा ‘साथी’ लाया जा रहा है, जो सूक्ष्म उद्यमों के लिए छोटा, अधिक लाभप्रद, एवं कम अवधि का प्रत्याभूत उत्पाद है
• वित्त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही में मौजूदा शाखा नेटवर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया जायेगा, तमिलनाडु, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात और तेलंगाना के टियर 2/3 शहरों में डाइरेक्ट वितरण शाखाओं का उद्घाटन किया जायेगा
• कंपनी, सरकार के जीईएम सहाय प्लेटफॉर्म पर प्रथम ऋणदाताओं में शामिल होगी, जिससे यह 2.4 लाख से अधिक पूर्ण स्वामित्व वाले फर्म्स के लिए सुलभ होगी जो 18,935 करोड़ रु. के संचयी मूल्य की आपूर्ति करते हैं
यू ग्रो कैपिटल, जो बीएसई पर सूचीबद्ध, तकनीकोन्मुखी प्लेटफॉर्म है, ने वित्त वर्ष’21 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की और 17.2 करोड़ रु. का कर-पश्चात मुनाफा दर्ज कराया। दूसरी तिमाही में 3.93 करोड़ रु. के प्रावधान व्यय को लगातार बनाये रखते हुए, और प्रावधान के प्रति लगातार बचाऊ एप्रोच अपनाये रखते हुए, इसे हासिल किया गया है। कोविड-19 के चलते पैदा हुई विपरीत आर्थिक एवं व्यावसायिक स्थितियों के बावजूद, यू ग्रो कैपिटल ने वित्त वर्ष’21 की पहली और दूसरी तिमाही में लाभों की घोषणा की है।
कंपनी ऐसी स्थिति में है जो विशेष रूप से माइक्रोएंटरप्राइजेज सेगमेंट अधिकतम वृद्धि पर जोर दे रही है और साथ ही, अपने बैलेंस शीट और अपनी दमदार तरलता स्थिति को बनाये हुए है। इसकी स्वस्थ पूंजी पर्याप्तता, निम्न सकल एनपीए एवं शुद्ध एनपीए, विविधीकृत पोर्टफोलियो मिश्रण, ग्रैन्युकलर भौगोलिक वितरण एवं मजबूत जोखिम मात्रिकी के साथ, कंपनी को अपने सतर्क एप्रोच को अपनाये रखते हुए अपने वृद्धि लक्ष्यों को हासिल करने को लेकर विश्वास है।
परिणामों के बारे में टिप्पणी करते हुए, यू ग्रो कैपिटल के कयकारी चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, श्री शचिन्द्र नाथ ने बताया, ”इस तिमाही में एमएसएमई जगत में कारोबार धीरे-धीरे सामान्य हुआ है, जो कि संपूर्ण रूप से अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत है। मौलिक रूप से मजबूत एमएसएमई को कभी भी इस तरह के वित्तपोषण की आवश्यकता नहीं रही, और हम इस आवश्यकता की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
हमने इस हेतु नये-नये कदम बढ़ाये हैं और हमारी साझेदारियां की हैं, और हम कोविड-पूर्व स्थिति की तुलना में हमारे वितरण नेटवर्क को काफी आगे ले जाने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं। मुझे हमारे ‘साथी’ प्रोग्राम और हमारे शुरुआती डाइरेक्ट वितरण शाखाओं के लॉन्च को लेकर बेहद खुशी है जिससे हमारी जनांकिकी का काभी विस्तार होगा।”
हमें वित्तीय सूझबूझ पर गर्व है जिसके चलते हमने भरपूर प्रावधान के बावजूद कोविड-19 अवधि के दौरान लाभदेयता को बनाये रखा है। अभूतपूर्व चुनौतियों के बीच, हमारा पोर्टफोलियो मजबूत बना हुआ है, और हमें भरोसा है कि हम ‘भारत के 300 बिलियन डॉलर के एमएसएमई ऋण कमी को पूरा करने की हमारी सोच के साथ सही दिशा में बढ़ रहे हैं।”