राजस्थान:गांवों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाएगी सरकार
कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन पर चर्चा के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक की है।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में उन्होंने गांवों में टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना के प्रति लोगों में जनजागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक, जहां पॉजीटिव केसों की संख्या ज्यादा आ रही है, वहां कंटेनमेंट जोन में बनाने पर भी चर्चा की गई।
हालांकि ये करने से पहले मुख्यमंत्री ने राज्य की ओर से लगाई गई पाबंदियों के क्या परिणाम आते हैं इस पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नाइट कर्फ्यू की पालना भी अच्छे से करवाने के निर्देश दिए। नवंबर से प्रदेश में पॉजीटिव केसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
अक्टूबर में प्रदेश के तीन जिलों के 6 नगर निगम और कई जिलों में पंचायतों के चुनाव हुए थे। इसके अलावा त्यौहारी सीजन में भी लोगों ने लापरवाही बरती थी, जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं।
आने वाले समय में प्रदेश में 40 से ज्यादा नगरीय निकायों, पंचायतों व जिला परिषद के चुनाव होने हैं। इसके अलावा शादी-समारोह और सर्दियों को देखते हुए केसों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका ज्यादा है।