रेमडेसिविर को जादू की छड़ी मत समझो: डॉ. गुलेरिया
एम्स के नेदेशक डॉ. गुलेरिया ने कहा कि रेमडेसिविर को जादू की छड़ी मत समझो। एसिम्प्टोमैटिक और माइल्ड इन्फेक्शन वालों को यह देने से कोई फायदा या सुधार नहीं होगा। इसके अलावा टाइमिंग बहुत अहम है। बहुत पहले या देरी से दवाएं दी गईं तो यह नुकसान करेगा।
यह कोई जरूरी नहीं कि आपने वैक्सीन ले लिया तो आपको संक्रमण नहीं होगा। वैक्सीन आपको बीमारी को गंभीर होने से रोकता है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि वैक्सीन लेने के बाद भी रिपोर्ट पॉजिटिव हो सकती है, इसलिए वैक्सीन के बाद भी मास्क पहनना महत्वपूर्ण है।