लखनऊ में 5 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 37238 नए केस
यूपी में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में 37238 नए केस आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। लखनऊ में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं। वहीं, कोरोना के चलते प्रदेश में 199 लोगों की मौत हुई।
इस बीच कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर यूपी सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए सीएमओ के रेफरल लेटर की जरूरत नहीं होगी। कोरोना मरीजों को सीधे अस्पताल में भर्ती किया जा सकेगा। कोरोना के केस बढ़ने के बाद यूपी के अस्पतालों में मरीज को भर्ती करने के लिए सीएमओ का रेफरल लेटर अनिवार्य किया गया था।