Western Times News

Gujarati News

लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनते समय चार सी- कंडक्ट, कैलिबर और कैपेसिटी पर ध्यान देना चाहिए: उपराष्ट्रपति

‘शासन केंद्रित मतदान से नागरिक केंद्रित शासन का अभ्युदय होगा’ -प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर करने के लिए शासन को सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए: उपराष्ट्रपति श्री नायडू

उपराष्ट्रपति ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनते समय कैरेक्टर, कंडक्ट, कैलिबर, और कैपेसिटी यानी 4-सी पर ध्यान देना चाहिए, किसी अन्य विषय को नहीं।

तेलंगाना के पूर्व मुख्य सचिव श्री एस.के. जोशी की पुस्तक “इको टी कॉलिंग: टुवर्ड्स पीपल सेंट्रिक गवर्नेंस”, के तेलुगू संस्करण सुप्रीपालना” का लोकार्पण करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि दुर्भाग्य से कास्ट, कम्युनिटी, कैश, और क्रिमिनलिटी ने कैरेक्टर, कंडक्ट, कैलिबर और कैपेसिटी का स्थान ले लिया है जो सुशासन के लिए अपरिहार्य विषय है। उन्होंने याद दिलाया कि नागरिक केंद्रित शासन तभी आ सकता है जब शासन केंद्रित मतदान की परंपरा अस्तित्व में होगी।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सुशासन की आवश्यकता थी। श्री नायडू ने कहा कि खुशहाली सुशासन से आती है।

चयनित सरकार जनता का विश्वास धारण करती है। श्री नायडू ने जनता को उसकी आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर और जवाबदेह ढंग से सेवा दिए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने सरकार के सभी प्रयासों में तारतम्यता लाने का आह्वान किया ताकि सभी नागरिकों का जीवन बेहतर किया जा सके।

श्री नायडू ने इस पुस्तक के लेखक डॉ. शैलेंद्र जोशी, अनुवादक श्री अन्नावारप्पू ब्रम्हैया और प्रकाशक श्री मारुती की इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए सराहना की।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.