Western Times News

Gujarati News

वायु अफसर कमांडिंग – इन – चीफ SWAC का जोधपुर वायु सेना स्टेशन का दौरा

अहमदाबाद, एयर मार्शल सुरेन्द्र कुमार घोटिया, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, एडीसी, वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पश्चिम वायु कमान ने 22 मार्च 2021 को वायु सेना स्टेशन जोधपुर का दौरा किया । इस दौरे पर उनके साथ श्रीमती निर्मला घोटिया, वायु सेना संगिनी कल्याण संगठन (क्षेत्रीय) की अध्यक्षा भी थी ।

स्टेशन में उनका स्वागत एयर कोमोडोर प्रजुअल सिंह, वायुसेना मेडल, वायु अफसर कमांडिंग एवं श्रीमती वंदना, अध्यक्षा, वायुसेना संगिनी कल्याण संगठन (स्थानीय) ने किया ।

स्टेशन में आगमन पर वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस दौरे के दौरान, एयर मार्शल को स्टेशन की वर्तमान ऑपरेशन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी गई । उन्होने दौरे के दौरान वायु योद्धाओं, डीएससी के जवानों, असैनिक कार्मिकों एवं सिविलियन कार्मिकों से भी मुलाकात की ।

एयर मार्शल ने स्टेशन को दी गई सभी भूमिकाओं को दक्षतापूर्वक निभाने के लिए किए गए सभी प्रयासों की प्रशंसा की एवं स्टे न से अपने कर्तव्यों के निष्पादन में इसी प्रकार से समुचित कर्तव्यपरायणता प्रदर्शित करने का आह्वान किया ।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.