शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा आंदोलन: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि किसानों की मांगे पूरी होने तक आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. टिकैत ने कहा, ‘उन्होंने लंबी तैयारी कर रखी है. हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है आगे भी जारी रहेगा. हमारे 11 किसान रोज भूख हड़ताल करेंगे.’
राकेश टिकैत ने ये भी कहा है कि अगर सरकार की अगर चिट्ठी मिलेगी, तो हम जवाब देंगे. हम सरकार से चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार पहले ही कह रही है कि कानून वापसी नहीं होंगे. अगर सरकार अपनी जिद पर है, तो हम भी कह रहे हैं कि कानून वापस करें.
भूख हड़ताल का ऐलान – कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज (सोमवार) से भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि सभी प्रदर्शन स्थलों पर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं और हर प्रदर्शन स्थल पर 11-11 किसान रोजाना अनशन करेंगे. इसी के साथ उनके किसान संगठनों ने सभी लोगों से विशेष अनुरोध किया है. उन्होंने 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर एक समय का भोजन ना ग्रहण करने की अपील की है.