सऊदी अरब के जेद्दा में नौका में विस्फोट

Pic source: https://www.vesselfinder.com/
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में एक नौका में विस्फोट हो गया। ब्रिटेन की शाही नौसेना के एक संगठन ‘यूनाइटेड किंग्डम मरीन ट्रेड ऑपरेशन्स’ ने विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि विस्फोट रविवार को हुआ। समुद्री खुफिया कम्पनी ‘ड्रयाड ग्लोबल’ ने भी विस्फोट की जानकारी दी। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि विस्फोट किस कारण हुआ। पिछले महीने भी एक खदान में विस्फोट के बाद एक नौका क्षतिग्रस्त हो गई थी।