सिंगापुर ने नाकाम की हिंदुओं पर हमले की साजिश
सिंगापुर : फ्रांस हमले से सबक लेते हुए सिंगापुर ने व्यापाक पैमाने पर जांच अभियान छेड़ रखा है. इसी के चलते वह एक बांग्लादेशी नागरिक को दबोचने में सफल रहा, जो हिंदुओं के खिलाफ हमले की साजिश रच रहा था. आरोपी की योजना इस्लाम की रक्षा के नाम पर कश्मीर में लड़ने की भी थी.
सिंगापुर: सिंगापुर ने हिंदुओं की हत्या की साजिश रचने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. गृहमंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि आरोपी अहमद फैजल देश में हिंदुओं पर हमले की साजिश रच रहा था. इसके अलावा, वह कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में भी शामिल होना चाहता था.
सिंगापुर (Singapore) के गृह मंत्रालय के मुताबिक, फ्रांस (France) हमले के बाद सुरक्षा उपायों के तहत 37 संदिग्ध लोगों की जांच की गई थी, जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बांग्लादेशी नागरिक की पहचान 26 वर्षीय अहमद फैजल के तौर पर हुई है और उसे आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.
सिंगापुर की तरफ से कहा गया है कि जिन संदिग्ध 37 लोगों की जांच की गई उनमें से 14 सिंगापुर के नागरिक और 23 विदेशी हैं. जिनमें से सात को अभी तक क्लीन चिट नहीं दी गई है. विदेशियों में ज्यादातर बांग्लादेशी बताये जा रहे हैं. गृह मंत्रालय के अनुसार, फैजल ने पूछताछ में बताया है कि उसने एक चाकू खरीदा था, जिससे वह बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को निशाना बनाना चाहता था. उसने यह भी कहा कि वो कश्मीर में इस्लाम के कथित दुश्मनों के खिलाफ लड़ना चाहता है.
मंत्रालय ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि फैजल कट्टरपंथी है और धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने की मंशा रखता है. फैजल 2017 से सिंगापुर में निर्माण मजदूर के तौर पर काम कर रहा है. वह 2018 में आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में आया और सीरिया में इस्लामी खलीफा शासन स्थापित करने के आईएसआईएस के लक्ष्य के प्रति आकर्षित हुआ. आरोपी आईएसआईएस के साथ सीरिया सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए वहां जाना चाहता है. उसका कहना है कि यदि वो लड़ते हुए मर गया तो शहीद होगा.
बयान में कहा गया है कि फैजल ने फर्जी नामों से कई सोशल मीडिया अकाउंट बनाये हैं और उन्हें हिंसा को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करता है.