सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई से ऑनलाइन मोबाइल ऐप से मीडियाकर्मी जुड़ सकेंगे
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मीडियाकर्मियों के लिए एक मोबाइल ऐप लांच किया है। इस ऐप के जरिए माडिया कर्मी वर्चुअल सुनवाई में जुड़ सकेंगे। चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने कहा कि ने कहा कि ऐप लॉन्च होने के बाद मीडियाकर्मियों को कोर्ट आने की परेशानी नहीं होगी, और फिलहाल जो हालात हैं उसमें यह ऐप काफी कारगर सिद्ध होगा। यह ऐप जल्दी ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।
सीजेआई ने कहा, “रिपोर्टिंग में मीडिया को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मैं भी कुछ समय के लिए पत्रकार था। उस समय हमारे पास कार या बाइक नहीं थी। उस वक्त किसी भी अतिरिक्त सुविधा नहीं लेने के लिए रेगुलेशंस थे। उन दिनों रिपोर्ट करने के लिए मैंने इन कठिनाइयों का भी सामना किया था।”
जस्टिस चंद्रचूड़ बुधवार को ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने कहा, “इस ऐप को डेवलेप करने वाले हमारे कई स्टाफ संक्रमित है। इस पर काम करने वाले सभी 6 लोग पॉजिटिव पाए गए है।”