सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित
सुप्रीम कोर्ट के 50 फीसदी से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद फैसला किया गया है कि सोमवार से सुप्रीम कोर्ट के सभी जज अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगे.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,68,912 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,35,27,717 हो गई है. वहीं 904 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,70,179 हो चुकी है.
बंगाल में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच वैक्सीन के स्टॉक खत्म होने की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि राज्य के कई अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है, जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने सेकेंड फेज में पड़ने वाले टीकाकरण पर रोक लगाने के लिए कहा है.