सूरत और अहमदाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्रीने किया
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात को दो बड़ी सौगात दी हैं. पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत मेट्रो रेल परियोजना (Surat Metro) और अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad Metro) परियोजना के दूसरे चरण के लिए भूमि पूजन किया. कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) भी उपस्थित थे.
Surat Metro Rail Project – A new dimension to urban mobility for the people of Surat.#GujaratMetroRevolution pic.twitter.com/4ITsqI5Y6K
— CMO Gujarat (@CMOGuj) January 18, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘आज गुजरात (Gujarat) के दो प्रमुख शहरी केंद्रों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. सुबह 10.30 बजे सूरत मेट्रो और अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 का भूमि पूजन हुआ.’
सूरत मेट्रो में 12 हजार करोड़ की लागत – सूरत मेट्रो रेल परियोजना में कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई के मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 कॉरिडोर होंगे, जिसकी अनुमानित लागत 12020 करोड़ रुपये है. पहला कॉरिडोर सरथना से ड्रीम सिटी के बीच होगा, जिसकी लंबाई 21.61 किलोमीटर है.
इसमें से 15.14 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटिड और 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा. जबकि दूसरा कॉरिडोर भेसन से सरोली के बीच बनेगा, जिसकी लंबाई 18.74 किलोमीटर है.
अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में भी दो कॉरिडोर होंगे, जिसकी कुल लंबाई 28.25 किलोमीटर होगी. 22.83 किलोमीटर लंबा पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक बनेगा, जबकि 5.41 किलोमीटर लंबा दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक बनेगा. अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में कुल 5384.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी.