सूरत के दो अस्पताल में कोरोना के 49 रोगियों की हालत गंभीर
दीपावली के बाद सूरत शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन मनपा के स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की सख्ती तथा रात्रि कर्फयु जैसे प्रशानिक कदमों से नये केसों में कमी आ रही है। ऐसी परिस्थितियों के कारण, गंभीर रूप से बीमार रोगियों की भी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। न्यू सिविल के कोविड वार्ड में रविवार को कोरोना पॉजिटिव 67 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 32 मरीजों की हालत गंभीर है। जिसमें 5 वेंटिलेटर, 12 बाइपेप और 15 मरीज ऑक्सीजन पर हैं।
जबकि स्मीमेर अस्पताल में रविवार को 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से 17 की हालत गंभीर है। जिसमें 2 वेंटिलेटर, 8 बाइपैप और 7 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। जिससे दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ सहित एक टीम दिन-रात मरीजों का इलाज कर रही है।