सैनिक की पत्नी पर हमला करने वाला गिरफ्तार
अलवर। किशनगढ़बास थानांतर्गत बोलनी गांव में सेना के जवान की पत्नी पर 6 दिन पूर्व हुए हमले के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफतर कर लिया। थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि 26 फरवरी को गांव बोलनी में सैनिक की पत्नी मनोज खेत से घर लौट रही थी।
पीछे से बोलनी निवासी निरंजन ने धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया था। महिला को गंभीर हालत में अलवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को गांव बोलनी निवासी निरंजन मेघवाल के बारे में सूचना लगी।
इसके बाद उसको तलाश करने पुलिस उसके घर गई तो वह नहीं मिला। फिर एक विशेष टीम ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार पीछा किया तो निरंजन मेघवाल का धारूहेड़ा में होने का पता लगा। एसएचओ विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम धारूहेड़ा में साइकिल फैक्ट्री के पास पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोनी निरंजन ने बताया कि वह उस दिन शराब के नशे में था और बदनियत से घटना को अंजाम दिया है ।