Western Times News

Gujarati News

स्कूल संचालकने मोबाइल लूट का विरोध किया, तीन लुटेरोंने हत्या की

बिहार के मधुबनी में स्कूल संचालक की हत्या महज एक मोबाइल के लिए ​की गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से स्कूल संचालक से लूटा गया मोबाइल, सिम और चाकू भी बरामद किया गया है.

मधुबनी के झंझारपुर में 24 अक्टूबर को स्कूल संचालक र​विंद्र चौधरी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मृतक के गायब हुए मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया. मोबाइल और सिम का उपयोग होते ही पुलिस अलर्ट हो गई. मोबाइल की लोकेशन के बाद पुलिस ने गौतम पांडे निवासी दीप गांव, राहुल कुमार और गौरीशंकर निवासी रामनगर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से स्कूल संचालक का मोबाइल, सिम और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया है.

डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि 24 अक्टूबर को रविंद्र चौधरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. रविंद्र चौधरी कानपुर के रहने वाले थे और यहां पर एक प्राइवेट स्कूल चला रहे थे. इस हत्या के मामले में रविंद्र के भाई ने घटना के अगले दिन एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई. स्कूल संचालक से लूटे गए मोबाइल के जरिये पुलिस ने लुटेरों को दबोच लिया.


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.