स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अहमदाबाद मण्डल पर मनाया गया स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेल गाड़ी व स्वच्छ ट्रैक दिवस
अहमदाबाद, दिनांक 16 से 30 सितंबर 2020 तक मनाए जा रहे, स्वच्छता पखवाड़े के तहत अहमदाबाद मण्डल पर स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, व स्वच्छ ट्रैक दिवसों का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान यात्रियों तथा रेलवे कॉलोनी परिसर में निवासरत परिवार को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने तथा उन्हें प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने बताया कि अब तक स्वच्छता जागरूकता दिवस,स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस व स्वच्छ ट्रेक दिवस जैसे दिवसों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में यात्रियों की भूमिका अहम की महत्ता को समझाया जा रहा है।परिसर क्षेत्र में जगह-जगह स्वच्छता जागरुकता से सम्बंधित पोस्टर्स लगाए भी गए हैं, जिससे उनमें जागरूकता आएगी। स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस पर कांकरिया कोचिंग डिपो के वरिष्ठ कोचिंग अधिकारी श्री आर. बी.विजयवर्गीय द्वारा स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस पर ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया तथा उन्हें स्वच्छ रेलगाड़ी से संबंधित सभी आवश्यक उपाय हेतु मार्गदर्शन दिया गया।स्वच्छ ट्रेक दिवस पर आज अहमदाबाद सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेक की साफ सफाई अभियान चलाया गया।आरपीएफ द्वारा उत्थान दिवस सप्ताह के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।