25 मार्च से अहमदाबाद मंडल के 13 बड़े स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट ₹30 में मिलेगा बाकी स्टेशनों पर ₹10 में मिलेगा
![](https://westerntimesnews.in/wp-content/uploads/2020/10/kalupur-1024x768.jpg)
Files Photo
वर्तमान में कोरोना महामारी तथा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सीमित रखने के लिए 13 बड़े स्टेशनों के लिए प्लेटफार्म टिकट की दर को 25 मार्च 2021 से ₹50 से घटाकर ₹30 किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन करने के लिए मंडल द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार 25 मार्च से अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, महेसाणा, विरमगाम, मणिनगर, सामाख्याली, पाटन, ऊंझा, सिद्धपुर, साबरमती (धर्मनगर) तथा साबरमती (जेल की ओर) स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दर ₹30 रहेगी।
इसके अतिरिक्त बाकी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की रेट ₹10 रहेगी। इसके लिए टिकट विंडो पर स्टीकर्स एवं पोस्टर लगाए जा रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वर्तमान महामारी को देखते हुए जरूरी होने पर ही प्लेटफार्म पर प्रवेश करें।