Western Times News

Gujarati News

50 लाख रूपए की पटाखा सामग्री जब्त, तीन गिरफ्तार

प्रागपुरा थाना पुलिस की तीन जगहों पर दबिश

जयपुर। ग्रामीण जिले के प्रागपुरा थाना पुलिस ने गुरूवार को पटाखा दुकानों और गोदामों पर छापेमारी करते हुए तीन अलग—अलग स्थानों से भारी मात्रा में बिना लाइसेंस के पटाखों का जखीरा जब्त कर तीन आरोपितों को धर—दबोचा है। जब्त किए गए पटाखों की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आतिशबाजी और पटाखा विक्रय पर रोक लगा दी है, जिसके चलते गुरूवार को डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में प्रागपुरा थाना के प्रोबेशनर आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कार्रवाई करते हुए पावटा कस्बे में मुखबिर की सूचना पर तीन अलग—अलग पटाखा दुकान और गोदामों पर छापेमारी की और मौके से भारी मात्रा में बिना लाइसेंस के पटाखा जब्त कर आरोपित सतीश गुप्ता, सीताराम ओर शंकरलाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

जब्त किए गए पटाखों की बाजार कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। जांच पडताल में सामने आया कि आरोपितों ने अवैध रूप से घर और दुकान पर गोदाम अवैध पटाखों का बना रखा था।


Read News In Hindi

Read News in English

Copyright © All rights reserved. | Developed by Aneri Developers.